AD

Saturday, 5 April 2025

2025 के 5 बेस्ट यूट्यूब चैनल आइडियाज(फॉर इनक्रीस एअर्निंग )

 नमस्कार दोस्तों आज हम  जानेंगे टॉप 5 YOUTUBE CHANNEL के बारे में जिसका शुरुआत करके आप अच्छी कमाई कर सकते है



  • YOUTUBE CHANNEL IDEAS
  • 1 एजुकेशनल ट्यूटोरियल यूट्यूब चैनल
  • 2 कुकिंग यूट्यूब चैनल
  • 3 व्लॉगिंग यूट्यूब चैनल आइडियाज
  • 4 प्रोडक्ट रिव्यू चैनल
  • 5 गेमिंग चैनल

  • भारत में लगभग 462 मिलियन यूट्यूब यूज़र्स हैं। यूट्यूब को गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन भी गिना जाता है। भारत में कई प्रसिद्ध यूट्यूब स्टार्स हैं, जैसे कि कैरी मिनाती, आशीष चंचलानी , सौरभ जोशी , भुवन बाम,  अमित बडाना ,मधुलिका, टेक्निकल गुरुजी आदि। इन भारतीय यूट्यूब स्टार्स की सफलता के बाद, कई लोग अब यूट्यूब पर अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ट्रेंडिंग और पॉपुलर यूट्यूब चैनल आइडियाज और टॉपिक्स के बारे में बताएंगे, जिन पर आप यूट्यूब चैनल शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।


1. एजुकेशनल ट्यूटोरियल यूट्यूब चैनल 

यदि आपको किसी टॉपिक का अच्छा ज्ञान  है और आप पढ़ाने के शौक़ीन है  तो आप उस यूट्यूब ट्रेंडिंग टॉपिक्स 2025 पर एजुकेशनल वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं। दरअसल, कई लोग पढ़ाई के लिए YouTube वीडियो देखना पसंद करते हैं। आप छात्रों के लिए रिकॉर्ड किए गए सेशन भी अपलोड कर सकते हैं, और इसके साथ साथ आप एजुकेशन से रिलेटेड शॉर्ट्स वीडियो भी अपलोड कर सकते है जिससे आपके चैनल पर अधिक व्यूज आएंगे 

‘ट्यूटोरियल’ शब्द दुनिया भर में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला कीवर्ड है। इसलिए, जब आपके वीडियो में ये शब्द होता है, तो वो ज्यादा लोगों तक पहुंचता है। इससे आपके सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे और आप YouTube से अच्छी इनकम पा सकते हैं। ट्यूटोरियल वीडियो बनाना और ऑनलाइन पढ़ाना यूट्यूब चैनल के लिए सबसे अच्छे आइडियाज में से एक है। जिसकी शुरुआत आप आसानी से कर सकते है 

  • 2. कुकिंग यूट्यूब चैनल | Cooking Channel

     फ़ूड रेसिपी का आजकल बहुत ट्लोरेंड चल रहा है बहुत से लोग इंटरनेट पर नई और अलग-अलग खाने की रेसिपी खोजते रहते हैं। जिन्हें खाना बनाना नहीं आता वो लोग भी YouTube से खाना बनाना सिखने के लिए youtube पर हमेशा कुछ न कुछ सर्च करते रहते है  नए रेसिपी के लिए लोगों की रुचि ने YouTube पर खाना पकाने वाले वीडियो की मांग बढ़ा दी है। इसीलिए आप कुकिंग पैर एक चैनल बना कर उसको आसानी से ग्रो करा सकते है क्योकि आज के समय में Cooking Channel का बहुत ट्रेंड चल रहा है कुकिंग विडियो से सम्बंधित नॉलेज प्राप्त करने के लिए आप Youtube video भी देख सकते है

  • 3. व्लॉगिंग यूट्यूब चैनल आइडिया

    ब्लोगिंग आज के समय का सबसे ज्यादा trending youtube topic है क्योकि हर कोई नई-नई चीजो और अनुभवो के बारे में जानना चाहता है। vlogging के जरिए आप अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या के बारे में अच्छे या बुरे विडियो बना सकते है। vlogging के जरिए आप अपने मोबाइल फोन से ही विडियो रिकॉर्ड  करके upload कर सकते है।

     इससे सम्बंधित  कई सारे टॉपिक्स है जैसे – lifestyle vlogging में आप अपनी lifestyle के बारे में दिखा सकते है, travel vlogging में आप अपने द्वारा घूमी हुई जगहों कि वीडियो बना सकते है और बता सकते है कि वहाँ क्या फेमस है और कहाँ घूमना चाहिए ,child vlogging में अपने बच्चे के साथ मस्ती करने वीडियो बना सकते है village vlogging में गाव के रहन-सहन के बारे में जानकारी दे सकते है, couple vlogging में married life या relationship में आने वाले moments को साँझा कर सकते है और food vlogging में आप किसी क्षेत्र विशेष की recipe को दिखा सकते है इस तरह आप अपने youtube vlogging की जर्नी की शुरुआत कर सकते है और अच्छी खासी कमाई कर सकते है 

  •  4. प्रोडक्ट रिव्यू चैनल ( स्मार्ट फ़ोन ,स्मार्ट वाच ,एअर बड्स का रिव्यु करके )

    आज कल कुछ भी खरीदारी करने से पहले लोग YouTube वीडियो देखते हैं। फिर चाहे वो फोन हो या गाड़ी, या कुछ और। ऐसे में एक YouTube वीडियो सभी doubts को क्लियर कर देता है। 

    YouTube चैनलों के लिए प्रोडक्ट रिव्यू करना बहुत ज्यादा बेनेफिशियल हो सकता है। पर, इसमें कुछ पैसे इन्वेस्ट करने की ज़रूरत होती है क्योंकि रिव्यू वीडियो बनाने के लिए आपको कई प्रोडक्ट खरीदने पड़ते हैं। लेकिन एक बार जब आपका चैनल चलने लग जाता है, तो आपको brands भी अपने products भेजते है रिव्यु करने कि लिए। ये एक रिस्की चैनल भी हो सकता है


  • 5. गेमिंग चैनल 

    गेमिंग की तरफ बच्चों से लेकर बड़े तक रुचि दिखा रहे हैं। गेमिंग वीडियो को दुनिया भर के यूज़र्स के बीच काफी फैलाया जाता है। बहुत से लोगों को गेमिंग का शौक होता है और इसलिए वे YouTube पर तरह तरह के गेमों के प्लेथ्रू वीडियो (वो वीडियोस जिनमे एक इंसान गेम खेल रहा होता है और आप उनकी screen देख पाते है) देखते हैं। अगर आप game खेलने में माहिर है तो आप Gaming Channel शुरू कर सकते है। इसके साथ साथ आप गेमिंग का ऑस्ट्रीमिंग भी कर सकते है 








  •  

0 comments:

Post a Comment